फर्रुखाबाद: पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम नें दबिश देकर बड़ी संख्या में शराब बनाने वाले कैमिकल व अन्य सामान बरामद हुआ है| पुलिस नें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है| मुख्य आरोपी पुलिस की पंहुच से फ़िलहाल दूर है|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस के साथ ही स्वाट टीम नें संयुक्त रूप से छापेमारी कर नरेंद्र उर्फ़ नागेन्द्र शर्मा के मकान ग्राम नगला मनोज से 90 केन शराब बनाने वाला कैमिकल, बब्बर शेरब्रांड के 225 लेबल, 100 खाली पौवे, 350 बेड, 150 क्यूआर कोड के साथ ही एक हुंडई कार को बरामद किया| इसके साथ ही पुलिस ने मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के निसाई निवासी होटल संचालक सतेन्द्र पुत्र वीरपाल, जनपद हरदोई के इदवापुर बिलग्राम निवासी विदुर तिवारी पुत्र वैजनाथ, प्रवीन तिवारी पुत्र लल्लन तिवारी को गिरफ्तार किया|
एसपी नें बताया कि मुख्य आरोपी रिंकू पुत्र जयपाल सिंह निवासी जगतपुर बेबर मैनपुरी फरार है| पुलिस को पता चला है कि यह कैमिकल से शराब बनाते थे| पकड़े गये कैमिकल की कीमत लगभग 34 लाख रूपये आंकी गयी है|
इस दौरान सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता आदि रहे|