कोरोना महामारी को स्वाहा करने के लिए हबन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद: कोरोना महामारी को लेकर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए और कोरोना जैसी घातक महामारी से निजात दिलाने के लिए हवन में आहुति देकर उसको स्वाह करने का प्रयास किया गया|
नगर के बाला जी पुरम् बाला जी मंदिर में संत राकेश के नेतृत्व में कोरोना के बचाव के लिए हबन पूजन का आयोजन किया गया| जिसमे आम की लकड़ी और देशी घी से वातावरण को शुद्ध करने का प्रयास किया गया| उन्होंने बताया कि कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए भले ही सभी देशों की सरकार चितित हो, लेकिन भारत के ग्रामीण अंचल में लोग एक बार फिर से भारतीय संस्कृति के प्रतीक यज्ञ, हवन की पौराणिक पद्धति को अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाता रहा है। इससे वायुमंडल में फैले वायरस, रोग फैलाने वाले कीटाणु नष्ट होते हैं।
उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन तक यह हबन जारी रहेगा| प० शिवकांत अग्निहोत्री, राजेन्द्र कुमार आदि रहे|