फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सरकार और शासन के कड़े निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर केबल खानापूर्ति कर रहा है| जिसके चलते बिना मास्क लगाये ही एएनएम की बैठक कर कोरोना वायरस के लिए जागरूक किया गया|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर कोरोना वायरस को लेकर एएनएम की बैठक को बुलाया गया था| कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मास्क नही लगाये थे| कोरोना के खतरे को लेकर देश भर में एलर्ट के बाद भी यंहा बैठक बिना साबधानी के की कर दी गयी| खुद खतरे में रहकर उन्हें कोरोना से लड़ने की टिप्स दी गयी|
सीएचसी में नही है मास्क की व्यवस्था
सीएचसी में प्रतिदिन तीन सैकड़ा से अधिक मरीज आता है| लेकिन अस्पताल में आने के बाद उसमें क्या बीमारी है|इसका पता तो जाँच के बाद ही चलेगा| लेकिन तब तक उनके मुंह पर मास्क लगना चाहिए लेकिन सीएचसी में मास्क की व्यवस्था नही है| चिकित्साधिकारी डॉ० प्रमीत राजपूत ने बताया कि लोहिया अस्पताल से अभी मास्क की सप्लाई तक नही आयी है|