पंचायत चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी भाजपा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: नगर के आवास-विकास स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त जिला कार्यसमिति एवं मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे भाजपा संगठन को मजबूत करने की रणनीति के साथ ही पंचायत चुनव को लेकर भी चर्चा हुई| जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें अध्यक्षता की|
मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय महामंत्री एवं सदस्य राज्य पिछड़ा आयोग मुख लाल पाल नें कहा कि पार्टी पंचायत चुनावों में भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी। आगामी प्रदेश में होने वाले शिक्षक एवं स्नातक चुनाव को लेकर पार्टी शिक्षक एवं स्नातक मतदाताओं तक पहुंचेगी उन मतदाताओं तक पार्टी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देने का कार्य करेंगे ताकि प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले शिक्षक एवं स्नातक भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जीत सुनिश्चित की जा सके। जिले स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर प्रत्येक कार्यकर्ता को 5-5 गांव दिए जाएंगे|
उन्होंने नवनियुक्त जिला पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य मंडल अध्यक्ष मंडल कार्यसमिति सदस्य मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प विभाग क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रभारियों को संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर ने किया। डॉ० मिथिलेश अग्रवाल, डॉ० रजनी सरीन, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, भास्कर दत्त द्विवेदी, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार, शिवांग रस्तोगी व शिवम दुबे आदि रहे|

यह बने प्रभारी 
जिले के समस्त मंडलों में प्रांतीय नेतृत्व ने प्रभारी की घोषणा कर दी है जो निम्नलिखित है- नवाबगंज- डॉ० भूदेव सिंह राजपूत, नीमकरोरी- प्रांशु दत्त द्विवेदी, सलेमपुर- विजय गंगवार, अमृतपुर- दिनेश कटियार, अचरा- विमल कटियार, कंपिल- अशोक कटियार, कायमगंज ग्रामीण- चित्रा अग्निहोत्री, कायमगंज नगर- वीरेंद्र राठौर, शमशाबाद- अभय सिंह जनसेवक, कमालगंज- प्रभात अवस्थी, जहानगंज- ममता सक्सेना, मोहम्मदाबाद दक्षिण- बनवारीलाल दोहरे, फतेहगढ़- मिथिलेश अग्रवाल, फर्रुखाबाद- नगर पश्चिम सरस्वती वर्मा, फर्रुखाबाद नगर पूर्वी- डॉ रजनी सरीन, बढ़पुर पश्चिम- विजय गुप्ता, बढ़पुर पूर्वी- मीरा सिंह ।