पीड़िता को पुलिस से मदद की जगह मिलीं गाली, एसपी नें दिये जाँच के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्बे में टैम्पों चालक दम्पत्ति से अबैध बसूली करने और अभद्रता की गयी| जब इसकी शिकायत पीड़ित नें पुलिस से की तो पुलिस नें गाली-गलौज कर भगा दिया| एसपी नें मामले को संज्ञान में लेकर सीओ को जाँच कर रिपोर्ट सौपनें के निर्देश दिये है|
थाना क्षेत्र के कलान रुकनपुर निवासी रागिनी पत्नी सत्यपाल नें एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा को थाने पंहुचने पर तहरीर दी| जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह पति के साथ फर्रुखाबाद से दवा लेकर लौट रही थी| राजेपुर तिराहे पर कथित ठेकेदार नें उससे अबैध बसूली का दबाब बनाया| जब मना किया तो रागिनी और उसके पति के साथ भी मारपीट कर दी| जब रागिनी ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की तो पुलिस नें यसे गाली-गलौज कर उल्टा चालान करने की धमकी देकर टरका दिया|
अबैध बसूली की शिकायत सुन एसपी का पारा चढ़ गया उन्होंने पुलिस कर्मियों की क्लास लगाकर सीओ अमृतपुर राजवीर गौर से इस मामले में जाँच कर मंगलवार को रिपोर्ट देनें के आदेश दिये|
जनशिकायतों के निस्तारण से संतुष्ट नही दिखे एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने थाने का निरीक्षण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिये| एसपी ने अभिलेख देखे| जन शिकायतों को देखा| उन्होंने बताया कि जनशिकायतों में कार्यवाही की गयी है लेकिन अभी और अधिक सुधार की जररूत है|