1370 परीक्षार्थियों नें मदरसा बोर्ड परीक्षा से की तौबा

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिले भर के आठ परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा को प्रथम दिन कुल 1370 परीक्षार्थी छोड़ गये| उन्होंने परीक्षा से तौबा कर ली|
जिले भर में सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में मुंशी-मौलबी और द्वितीय पाली में आलिम और कामिल की परीक्षा होनी थी| जिसमे मुंशी- मौलबी की परीक्षा में कुल 2159 छात्र बैठने थे जबकि बैठे केबल 956 छात्र, जबकि 1203 परीक्षा में नही बैठे| वही द्वितीय पाली में आलिम और कामिल की परीक्षा में 1054 छात्र ही बैठने थे जिसमे से केबल 887 परीक्षार्थी ही बैठे 167 ने परीक्षा से किनारा कर लिया| पूरे जनपद में मुंशी-मौलबी और आलिम और कामिल की परीक्षा में कुल 3213 परीक्षार्थी बैठने थे जिसमे से केबल 1843 परीक्षार्थी बैठे जबकि 1370 परीक्षा से तौबा कर गये |
इन परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा
आदर्श विद्यालय इंटर कालेज पितौरा कायमगंज, मदरसा अहसनुल उलूम शेखपुर कमालगंज, मदरसा जफरूल इस्लाम जरारी कमालगंज, मेहदी हसन मेमाेरियल इन्टर कालेज जरारी, डाक्टर जाकिर हुसैन इन्टर कालेज जहांगीरपुर, माैलाना आजाद इन्टर कालेज कमालगंज व मदरसा फैज ए आम सेकेन्डरी स्कूल गाड़ी खान फरूखाबाद व दुर्गा शिक्षण संस्थान इन्टर कालेज कमालगंज
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश बघेल नें बताया कि प्रथम दिन परीक्षा शन्तिपूर्ण ढंग से निपट गयी| किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही रही|