सम्यक विवेचक ना करने में आईओ केस डायरी सहित तलब

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: आकाश हत्याकांड के मामले में न्यायालय नें विवेचक को केस डायरी सहित तलब कर लिया है| मृतक के परिजन पुलिस के द्वारा की जा रही विवेचना से संतुष्ट नही थे| पैरवी डॉ० दीपक द्विवेदी एडवोकेट ने की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी विमला देवी पत्नी सर्वेश कुमार नें न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसमे विमला देवी नें कहा की उसका पुत्र आकाश राजपूत बीते 5 जनवरी को घर से लापता हो गया था| जिसकी सूचना लिखित रूप से कोतवाली पुलिस को भी दी गयी थी| 6 जनवरी को उसके मोबाइल नम्बर से फोन किसी और ने किया और बताया कि आकाश प्लेटफार्म नम्बर 3 पर गंभीर हालत में पड़ा है|
विमला और उसके परिजन उसे लेकर आवास विकास के एक निजी अस्पताल में गये| जंहा उसकी कुछ देर बाद मौत हो गयी| लेकिन मौत से पूर्व उसने बताया कि उसको तीन-चारअज्ञात लोगों नें मारा पीटा है| पुलिस नें घटना में धारा 147 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया| लेकिन पुलिस की जाँच से मृतक की माँ विमला देवी संतुष्ट नही हुई| विमला देवी ने की जा रही विवेचक पर आठ बिन्दुओं का सबालिया निशान लगाया है| मृतक की माँ की गुहार पर न्यायालय ने विवेचक को केस डायरी सहित 13 मार्च को तलब किया है|