कायमगंज में एक नकलची पकड़ा, कापी के भीतर रखकर कर रहा था नकल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) शासन और जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी आखिर छात्र परीक्षा कक्ष के भीतर नकल ले जाने में कामयाब हो गया| बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी होनें पर उसे दबोच लिया गया|
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किये गये थे कि किसी भी प्रकार की नकल करने वाले और कराने वाले पर कार्यवाही की जायेगी| जिसको लेकर पूरे जिले में एलर्ट था| विद्यालयों के बाहर सुबह की पाली में हिंदी की परीक्षा देनें आये छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी भी ली गयी| सेंटरों पर सीसीटीवी भी लगाये गये थे| जिनसे निगरानी रखी जा रही थी|
पहले दिन कायमगंज के एसएनएम इंटर कालेज में भी परीक्षा शुरू हुई| जिसमे सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार पवन गुप्ता की तैनाती थी| पवन गुप्ता की नजर अचानक सीसीटीवी के द्वारा एक छात्र पर पड़ी जो कांपी को बार-बार पलट रहा था| शक होनें पर उन्होंने कक्ष में जाकर देखा तो उसके पास नकल की पर्ची बरामद हुई| जिसे उन्होंने कब्जे में ले लिया| छात्र नें अपना नाम गौरव पुत्र राम सिंह बताया|
सेक्टर मजिस्ट्रेट पवन गुप्ता नें बताया कि वह परीक्षा केंद्र के भीतर भ्रमणशील थे उसी दौरान उन्होंने छात्र को पकड़ा तो उसके पास एक किसी गाइड की पर्ची कांपी में मिली| छात्र की कांपी बदल दी गयी थी| उसको चार्जशीट दी जायेगी|