बैंक कर्मियों की हड़ताल से 225 करोड़ का लेंन-देंन बाधित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा| प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौपा| बैंक कर्मियों की हड़ताल से 225 करोड़ का लेंन-देंन हुआ बाधित
यूनाईटेड फोरम ऑफ यूनियंस के बैनर तले नगर के रेलवे रोड स्थित विजया बैंक पर बैंक कर्मी एकत्रित हुए| उन्होंने अपनी मांगों को केर जमकर भडास निकाली| बैंक कर्मियों नें कहा कि सरकार बेबजाह परेशान कर हड़ताल को मजबूर कर रही है| वेतन समझौता में विलम्ब होंने से आक्रोशित बैंक कर्मियों के दो दिवसीय प्रदर्शन के दूसर दिन सरकार को जमकर कोसा गया। बैंक कर्मियों नें अपनी मांगे जल्द पूरी करने को कहा। इसके बाद बैंक कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच ज्ञापन सौपा|
एसबीआई कर्मचारी एसोसिएशन के उपमहामंत्री कानपुर परिक्षेत्र विजय अवस्थी, यूनाईटेड फोरम ऑफ यूनियंस के जिला मंत्री केदार शाह, उमेश गुप्ता, गौरव प्रताप तोमर ने भी विचार व्यक्त किये। सुमित अग्निहोत्री, सूर्या कुमार शुक्ला, निखिल मिश्रा, राममहेश शुक्ला, प्रेम श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, आशुतोष सिंह आदि रहे।