फर्रुखाबाद: जनपद के छात्र राजनिति के सबसे चर्चित अखंड प्रताप सिंह हत्याकांड में निचली अदालत के द्वारा आरोपियों को बरी करने के बाद अब मामला हाईकोर्ट की दहलीज पर पंहुच गया है| जिससे चर्चा का बाजार फिर एक बार गर्म है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम धीरपुर निवासी छात्र नेता अखंड प्रताप सिंह बद्री विशाल डिग्री कालेज की छात्र राजनीति में सक्रिय थे| लेकिन छात्र राजनीति की अखंड ज्योति साजिश का शिकार हो गयी| जिसके चलते अखंड प्रताप की कालेज गेट पर ही गोली मार दी गयी| लेकिन बाद में उपचार के दौरान छात्र राजनीति की अखंड ज्योति हमेशा के लिए बुझ गयी| लेकिन आज भी वर्षो बाद कही गली-मोहल्ले गलियारे में चर्चा होती रहती है|
अखंड की हत्या का मामला कोर्ट में चला| जून 2016 को न्यायालय ने अन्तिम फैसला सुनाते हुए आरोपियों को बरी कर दिया था। मुकदमा में वादी नें उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर कराई है| जिसकी सुनवाई शीघ्र होनी है।