फर्रुखाबाद: भारतीय स्टेट बैंक के जीएम ने बैंक सम्बन्धी विभिन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की| उन्होंने कहा कि बैंक के साथ ही साथ सरकार के पास बीमा कराने की सबसे सस्ती योजनायें है जिनका लाभ आम जन मानस सकता है| उन्होंने बताया की एसबीआई के पास 1 हजार में 20 लाख रूपये का बीमा कबर मिल रहा है|
नगर के ठंडी सड़क स्थित क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक कौशल किशोर साहू ने बताया कि सरकार द्वारा काफी लाभकारी योजनाएं दी जा रही है फिर चाहे वह जीवन ज्योति बीमा हो या जीवन सुरक्षा बीमा या पर्सनल एक्सीडेंट बीमा योजना संचालित है| बताया कि बैंक मे 100, 200, 500, 1000 रुपए जमा करके खाता खोलकर बीमा किया जाता है जिसमें अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 20लाख रुपए बैंक द्वारा दिए जायेंगे|
उन्होंने बताया कि बीमा कराने की आयु 18 से 65 साल तक की है अगर परिवार में 4 लोग हैं तो 4 लोग अपना अलग-अलग बीमा करा सकते हैं| बीमा का लाभ परिवार के सभी सदस्यों को दिया जाएगा| जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाताधारक से 12 रुपए बैंक लेगी और उसका दो लाख का बीमा बैंक द्वारा किया जाएगा| जीवन ज्योति बीमा 330 में बीमा किया जाता है|
योनो नें होगा बैंक का हर काम घर बैठे
उन्होंने यह भी जानकारी कि योनो नाम के एक ऐप बैंक द्वारा बनाया गया है| इस एप से आप घर बैठे खरीददारी लेनदेन टिकट बुक किसी भी प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं| इस ऐप की खासियत है आपका एटीएम कार्ड आपके पास रहेगा और आप चाहते हैं तो कहीं भी आप किसी को भी कैश एटीएम से निकलवा सकते हैं| आप जितना कैश ऑनलाइन भरेंगे वह व्यक्ति उतना ही कैश एटीएम से निकाल सकता है|
फ़ोर्स की कमी से बैंको में कैश लाने में हो रही दिक्कत
जीएम नें बताया कि फ़ोर्स की कमी से बैंकों में कैसा लाने में काफी दिक्कतें आ रही है| प्रशासन द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि बैंक को कैश लाने में फोर्स उपलब्ध कराई जाए |उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कई ऐसी योजना है जिसके तहत बैंक द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति रिक्शा चालक भी अपना बीमा करा सकते हैं| अगर उनके साथ कोई भी घटना या दुर्घटना घटित होती है| तो उस पैसे को बैंक उनके परिवार को देगी जिससे उसका परिवार अपना पालन पोषण कर सकेगा| इस दौरान मुख्य प्रबंधक हरि गोविंद मिश्रा, मुख्य प्रबंधक वित्तीय लेखा विभाग विजय अवस्थी मौजूद रहे|