फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तेजी में है| गुरुवार को एसडीएम नें पांचाल घाट से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिये|
दरअसल गुरुवार को एसडीएम सदर अनिल कुमार मेला रामनगरिया की तैयारी का जायजा लेने के लिए पंहुचे| उन्होंने पांचाल घाट चौराहे से गंगा पुल तक दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ घेरकर दुकान लगा लेने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी| उन्होंने अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों से कहा कि आगामी मेला रामनगरिया 10 जनवरी को शुभारम्भ हो रहा है| लिहाजा अतिक्रमण हर कीमत पर हटना चाहिए|
मेला परिसर में साधुओं से मिले एसडीएम
एसडीएम सदर मेला रामनगरीया में पंहुचे उन्होंने मेला परिसर का निरीक्षण किया| इसके साथ ही कामख्या संत मनोज भारती (बब्बा गुरु), सत्यगिरी आदि से भेट की| उनसे मेले को साफ़-सुथरा रखने की अपील की|
माधौपुर नाला बंद करने की कबायद शुरू
जिला प्रशासन नें गंगा में गिर रहे गंदे नाले को बंद कराने के लिए उसका रुख खंता नाला की तरफ मोड़ दिया है| फ़िलहाल खुदाई गुरुवार को शुरू हो गयी|
दीवारों में रामनगरिया को बना दिया पेंट सिटी
मेले परिसर की जद में आने वाली दीवारों पर नगर पालिका द्वारा गंगा को साफ़-सुथरा बनाये रखने और जागरूक करने वाली पेंटिंग बनायी गयी है| जो मेला रामनगरिया को प्रयागराज के कुम्भ मेले जैसा पेंट सिटी बना रही है|
एसडीएम अनिल कुमार नें बताया कि मेले की तैयारी जोरों पर है| अवश्यक दिशा निर्देश साफ-सफाई के और अतिक्रमण हटाने के लिए दिये गये है|