फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विकास खंड में समीक्षा बैठक के दौरान अचानक पंहुचे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें व्लाक कार्यालय में बने खंडहर कमरों को तोड़ने के निर्देश दिये|
विकास खंड सभागार में व्लाक प्रमुख अमित दुबे (बब्बन) की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक चल रही थी| जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला नें सभी से बैठक के एजेंडे से अवगत कराया| बैठक में प्रधानों और बीडीसी सदस्यों नें अपने-अपने क्षेत्र की समस्यों को रखा| डीडीओ नें सभी से कहा की वह भीषण सर्दी में गायों के बचाव में सहयोग करें| उनके लिए बोरा व चारा आदि की व्यवस्था के लिए भी अपील की|
बैठक के दौरान ही सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया अचानक व्लाक आ धमके| उन्होंने परिसर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया| इस दौरान सीडीओ नें कहा कि व्लाक के जो कमरे खंडहर में तब्दील हो गये है उन्हें तोड़कर नये भवन बनाने के आदेश दिये| इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मतदान स्थल 118 इंदिरानगर का भी रूम देखा जिसकी छत छतिग्रस्त नजर आयी| जिस पर सीडीओ नें तत्काल छत को दुरस्त कराने के निर्देश दिये| अनुराग दुबे (डब्बन) आदि रहे|