बढ़ी शीत लहर से कांपा जनजीवन, अलाव का सहारा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: पिछले दिनों से चल रही शीत लहर के बाद से ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। गरीबों के बादाम मूंगफली का भी लोग जमकर आनंद ले रहे हैं। बीती रात से गलन के साथ वातावरण में धुंध तथा आसमान में बर्फीले बादल छाने से लोगों ने कड़ाके की सर्दी महसूस की। तापमान में गिरावट जारी है|
नगर में  शाम होते ही फिर से सर्दी का सितम से बढ़ गया। हाड़कंपाऊ सर्दी से आम जनमानस का जीना दुश्वार बना हुआ है। बीती शाम से ही वातावरण में कड़ाके की सर्दी की गलन तथा धुंध छा गई थी जो पूर्वाह्न तक कायम रही। सूरज चमकने के बावजूद धुंध और बादल छाने से कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन कंपकंपाता हुआ नजर आया।
गलनभरी सर्दी से बचाव के लिए कई लोगों को कूड़ा जलाकर तापते हुए देखा गया। यातायात भी हुआ प्रभावित मौसम की मार से यातायात भी प्रभावित हुआ। ट्रेनों की रफ्तार थम गई तो बसें तथा अन्य वाहन भी सुबह सावधानी पूर्वक चलाए गए। दुकानों पर कारोबारी सिकुड़े दिखे| सुबह व शाम के समय ठंड अधिक होने के कारण लोगे अपने घरों के बाहर अलाव लगाकर ठंड से बचाव करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में हर तरफ मूंगफली, गज्जक, रेवड़ी, भूने आलू सजे दिखाई दे रहे हैं। लोग मूंगफली, गज्जक, रेवड़ी की भी जमकर खरीदारी करने में जुटे दिखाई दे रहे हैं। सर्दी का मौसम आते ही बाजारों में मूंगफली, गज्जक, रेवड़ी की दुकाने सजने लग जाती हैं। बाजारों में हर तरफ मूंगफली, गज्जक की दुकानों पर दिन भर लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी दिखाई दे रही है।