फर्रुखाबाद:(राजेपुर) ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस नें गाँव में हो रहे विकास कार्य में बाधा डालने के मामले में दो दर्जन से लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| जिससे हडकंप मच गया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम विरसिंहपुर के ग्राम प्रधान रामसिंह चौहान नें सीडीओ से शिकायत की| जिसमे कहा कि गाँव में सरकारी नाला बन रहा था| जो मनरेगा से बनवाया जा रहा था| जिसको गाँव के ही उमेश पुत्र रामलाल, महावीर पुत्र रामलाल,कन्हैया बक्श पुत्र जुगेन्द्र सिंह, कुलदीप पुत्र कन्हैया, संजीब उर्फ़ हग्गू पुत्र कन्हैया लाला, दिनेश पुत्र जुगेन्द्र, चुगलू पुत्र दिनेश, विश्वनाथ पुत्र कंचन, इसेन्द्र सिंह पुत्र कंचन सिंह, रामकुमार पुत्र कंचन सिंह, धीरज कुमार पुत्र राजकुमार मोनू उर्फ़ सद्दाम पुत्र विश्वनाथ सिंह, गौरव पुत्र इसेन्द्र, अवनीश पुत्र इसेन्द्र परशुराम पुत्र हनुमान सिंह, प्रमोद पुत्र परशुराम, आमोद पुत्र परशुराम, रामसिंह पुत्र राजेश्वर, सुधाकर पुत्र अनिल कुमार प्रभाकर पुत्र अनिल सिंह, अंकित पुत्र रामराज सिंह, बृजेश पुत्र रामचन्द्र सिंह, विनय सिंह पुत्र बृजेश सिंह, शिवम सिंह पुत्र बृजेश, पुतआ पुत्र रामलाल हरीशचन्द्र पुत्र रामलाल नें उसमे तोड़फोड़ कर दी| जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपये है| आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देनें का भी आरोप है|
जिसके बाद थाना पुलिस नें सीडीओ के आदेश पर 26 लोगों के खिलाफ धारा 504, 506 व लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है| जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है|