फर्रुखाबाद: अपनी विभिन्य मांगों के लेकर लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा| लेखपालों नें कहा कि जब तक मांगो पर कार्यवाही नही होगी प्रदर्शन जारी रहेगा|
गुरुवार को कलक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिले भर के लेखपालों का धरना आठवें दिन भी जारी रहा| लेखपालों ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है, जबकि लेखपाल राजस्व के कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करते है। उन्होंने एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति कॉडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्तों में वृद्धि, ई-डिस्ट्रिक योजना के तहत प्रतिदिन आवेदन पांच रुपये उपलब्ध कराना, लैपटॉप व स्मार्टफोन के डाटा चार्ज, राजस्व टास्क फोर्स का गठन करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का मानदेय, आधार भूत सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष सैदमीर खां, तहसील
अध्यक्ष कायमगंज डॉ० अजय कुमार, अनुज प्रताप सिंह, जिला मंत्री अजीत द्विवेदी, रजत श्रीवास्तव, अवनीश शाक्य, उपेन्द्र कुमार, अशोक त्रिपाठी, रघुवंश प्रताप सिंह आदि रहे|