फर्रुखाबाद: यातायात पुलिस नें नगर में ओबरलोड चल रहे टैम्पों पर कार्यवाही का डंडा जेएनआई की खबर के बाद चला दिया| यातायात पुलिस नें कई वाहनों के चालान किये तो वहीं कई पर जुर्माना भी लगाया गया|
बीते दिन जेएनआई ने नगर में चलने वाले क्षमता से अधिक सबारियों को भरकर चलने वाले टैम्पों को लेकर समाचार प्रमुखता से क्षमता से अधिक सवारियां लेकर दौड़ रहे टैम्पों शीर्षक से प्रकाशित किया था| जिसमे यातायात पुलिस का ध्यान ओबर लोड वाहनों की तरफ केन्द्रित करने का प्रयास किया था| जिसके बाद मंगलवार को यातायात पुलिस हरकत में आ गयी| मंगलवार को टीआई देवेश कुमार नें रोडबेज बस अड्डे के सामने अभियान चलाकर कार्यवाही की| जिससे टैम्पों चालकों में हड़कप मच गया| टीआई ने क्षमता से अधिक सबारियां भरकर चल रहे टैम्पों पर ही कार्यवाही की गयी|
टैम्पों चालक बजाते अश्लील गाने
नगर में चलने वाले टैम्पों व ई-रिक्शा चालक महिला और युवतियों के बैठे होंने के बाद भी अश्लील गाने बजाकर निकलते है| इस तरफ भी कई बार पुलिस में शिकायत हुई लेकिन कार्यवाही शून्य है|
टीआई नें जेएनआई को बताया कि कुल 10 टैम्पों का चालान काटा गया और कुल 7 हजार का जुर्माना बसूला गया है| अभी अभियान जारी रहेगा| कार्यवाही भी होगी|