मिथुन हत्याकांड के खुलासे को टीम गठित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते लगभग 6 महीने पूर्व हुए मिथुन हत्याकांड का अभी तक खुलासा नही हो सका| पुलिस खुलासे के प्रयास में अभी तक खाली हाथ है| जिसके चलते नें एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है| जो खुलासे के साक्ष्य तलाशने में जुट गयी है|
बीते 25 जुलाई को अपनी बहन गाँधी नगर निवासी सुमन पत्नी राकेश कुमार के घर कमालगंज आये 25 वर्षीय भाई मिथुन कुमार उर्फ़ नीतू पुत्र रक्षपाल सिंह हत्या कर शव जला दिया गया था| 27 जुलाई को उसका शव जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर ग्राम रसूलपुर भट्टे के निकट पड़ा मिला था|
पुलिस घटना के बाद लगातार खुलासे के लिए लगी हुई है| लेकिन कोई सुराग नही मिला| जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर टीम का गठन किया
गया| जिसमे कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार गौतम, थानाध्यक्ष कमालगंज अंगद सिंह, दारोगा उदयवीर व सरताज शामिल किये गये| टीम नें अपना काम तेज कर दिया है| टीम के सदस्यों नें थाने जाकर जानकारी भी की|