हत्या के मामले में फर्जी फंसाने का आरोप लगा जमकर हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: हत्या के मामले में फर्जी फंसायें जाने का आरोप लगाकर आरोपी के परिजनों नें जमकर हंगामा काटा| आक्रोशित लोगों नें कोतवाली के बाहर व लाल दरवाजे पर जाम भी लगाया| पुलिस ने उन्हें जैसे-तैसे शांत किया और आरोपी को जेल भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किसानन नगला निवासी छाया उर्फ़ शिखा कटियार पत्नी नीलेश कटियार नें 5 नवम्बर क अपने भाई अमित कटियार की हत्या किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस नें हत्या के मामले में किसानन नगला निवासी युवक अनूप जोशी पुत्र श्याम बिहारी जोशी को गिरफ्तार कर लिया| परिजनों को इसकी भनक लगी तो परिजनों नें बड़ी संख्या में पंहुच कोतवाली का घेराव किया|
आक्रोशीय परिजनों नें अनूप को हत्या के मामले में झूठा फंसाये जाने का आरोप लगाया हंगामा किया| जिसके बाद पुलिस उसे लेकर कोर्ट पंहुची| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया| जिसके बाद कोतवाली के बाहर आकर घुमना तिराहे पर जमीन पर बैठकर जाम लगा दिया| पुलिस नें काफी देर मसक्कत कर उन्हें वहां से हटाया गया| जिसके बाद उन्होंने लाल दरवाजे पर जाम लगा दिया| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, सीओ अमृतपुर राजवीर गौड़ आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस नें काफी-समझाने के बाद मामले को शांत कराया| प्रमोद,बबलू जोशी, आकाश, मनोज जोशी आदि जाम का नेतृत्व कर रहे थे| उनका आरोप था की पुलिस ने उन्हें झूठा फंसा दिया है| पुलिस ने कई बार लाठी भी भांजी|