फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार के द्वारा प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से ना जोड़े जाने की खबर लगते ही जिले भर में मायूसी है वही कई पार्टियाँ आंदोलित भी हो गयी है| प्रसपा नें डीएम कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन दिया और 15 दिनों के भीतर फर्रुखाबाद से जोड़ने की मांग की है|
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया| गंगा-एक्सप्रेस वे को शाहजहाँपुर से निकाले जाने का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि 15 दिन के अन्दर एक्सप्रेस-वे को जनपद से जोड़ा की मांग उठाई| कहा कि जनपद में सेना के तीन ट्रेनिंग सेंटर हैं। देश का सेना का सबसे बड़ा प्रशिक्षण केन्द्र है। सैनिकों का आवागमन देश भर में रहता है। एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से निकलेगा तो सैनिकों को इससे सहूलियत होगी और रक्षा प्रणाली मजबूत होगी।
प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता नें कहा कि प्रखर समाजवादी डॉ.राममनोहर लोहिया ने चाइना वार के चलते 1963 में गंगा पुल का निर्माण कराया था। उस समय फौज की लड़ाई के लिए साजो-सामान लाने में आसानी हुई थी। गंगा एक्सप्रेस-वे यहाँ से निकलेगा तो यातायात सुगम होगा तथा गंगा की बाढ़ की कटान से भी बचाया जा सकेगा।
धरने के बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को तीन सूत्रीय मांगों ज्ञापन सौपा| प्रदेश सचिव प्रदीप यादव एवं जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव नीलम सिंह, शिवम राय हनी, शिखर सक्सेना, प्रदीप यादव, सिराज खान, सुरेंद्र यादव, अकरम शेख आदि रहे|