फर्रुखाबाद: सातनपुर मंडी में सोमबार को आलू की लोडिंग का कार्य शुरू हो गया| व्यापारियों व किसानों के साथ नगर मजिस्ट्रेट सुनील यादव नें यज्ञ में आहुतियां डालकर शुभारंभ कराया।
नगर मजिस्ट्रेट के साथ ही साथ आलू आढती एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर वर्मा (रिंकू), फर्रुखाबाद विकास मंच अध्यक्ष व भाजपा नेता मोहन अग्रवाल,संजय गर्ग, परशुराम वर्मा, रामवीर चौहान आदि नें किसानों व आढ़तियों के साथ वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां डालीं। पं० अरविन्द शास्त्री ने यज्ञ कराया। सिटी मजिस्ट्रेट नें किसानों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आलू की नई फसल आयी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसानों को इस बार आलू से लाभ होगा| आढती व एसोसिएशन अध्यक्ष रिंकू वर्मा नें जेएनआई को बताया कि मुहूर्त के दिन कुल 650 पैकेट की आवक हुई है| इसके साथ 550 रूपये से 700 रूपये कुंतल पैकेट की बिक्री हुई|
इस दौरान भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भाजपा नेता राहुल राजपूत, आढती रामौतार शाक्य, सुरेन्द्र पाल, राजू गुप्ता, कुलदीप कुशवाह, धर्मेन्द्र, अमित गुप्ता, भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, राहुल जैन, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजीब मिश्रा बॉबी, अरविन्द राजपूत, मंडी सचिव डॉ० दिलीप वर्मा आदि रहे|
पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सतीश वर्मा के पुत्र को मिला पिता का ताज
कई दशकों तक आलू मंडी से आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहकर किसानों की लड़ाई लड़ते रहे सतीश चन्द्र वर्मा के बाद उनके बड़े पुत्र सुधीर वर्मा को एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है| जल्द कमेटी बनाये का भी निर्णय लिया गया|