फर्रुखाबाद: अयोध्या के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने कब्जे में पूरी तरह से ले ली है| जिला प्रशासन कानून व्यवस्था से खेलने वालों से पूरी तरह से निपटने को तैयार
है|
डीएम-एसपी शुक्रवार को फतेहगढ़ में फ्लेग मार्च करने के बाद शहर में भी भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ पंहुचे और लाल दरवाजे से लेकर तिकोना होते हुए रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पंहुचे| इसके साथ ही साथ पुलिस नें अयोध्या फैसला को लेकर लोगों शांति बनाये रखने की अपील की|
इसके बाद उन्होंने कोतवाली मोहम्मदाबाद के रोहिला तिराहे से सीएससी होते हुए रोहिला मार्ग से कोतवाली पंहुचे और कोतवाली में दिशा निर्देश देनें के बाद चले गये| जिले में और भी कई जगह फ्लेग मार्च किया गया| फ्लेग मार्च के दौरान सभी को लाउडस्पीकर से चेतावनी भी दी गयी| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, स्वाट टीम के ही भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी बल रहा|
जिलाधिकारी नें बताया कि अयोध्या मामले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह शख्त है| पुलिस को एलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये गये है|