मित्र की भूमिका में सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: मेरे भाई हेलमेट लगाया करो, जान प्यारी नहीं है क्या, यह अल्फाज पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के है| वे शुक्रवार की शाम नगर  में बगैर हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों को समझाते दिखे।
पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के साथ मित्र की भूमिका में सड़क पर उतरे । उन्होंने पुलिस के जवानों के साथ बाजार की सभी सड़कों पर रुट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में बातचीत भी की। लाल दरवाजे से शुरू हुए  फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एसपी सड़क की पटरी पर दुकान लगा कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, ठेले खोमचे वालों को समझा कर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। कहा कि इस अतिक्रमण से हर किसी को परेशानी होती है। ऐसे में आप सभी अपने सीमा के अंदर रहे। चेतावनी के बाद दुकान लगाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसपी पीआरओ दिनेश गौतम, आईटीआई चौकी इंचार्ज बनी सिंह आदि रहे|