फर्रुखाबाद: राशन कार्ड बनाने के लिए पूर्ति कार्यालय में जमा किये गये आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे फेंक दिये गये| जानकारी होनें पर भगदड़ मची| विभाग जाँच कराकर कार्यवाही करने की बात कर रहा है|
शुक्रवार को दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे कुछ लोगों नें राशन कार्ड के आवेदन पड़े देखे| जिसमे महिला आवेदकों के फोटो भी चस्पा थे| उनके उनका आधार कार्ड की फोटोकांपी, बैंक का ब्योरा दिया गया था| एक बोरी में भरकर फेंके गये आवेदनों को देखने के लिए भीड़ लग गयी|आवेदन 2018 के बताये जा रहे है|
जिला पूर्ति अधिकारी जेएस मौर्य नें बताया कि आवेदन पुराने है| फेंके क्यों गये इसकी जाँच करायी जायेगी|