प्रांतीय अधिबेशन में मंच से उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों का शोषण एवं उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने, नियुक्तियों पर लगी रोक को हटाने आदि के मुद्दे जोरदारी से इसे मंच पर उठाए गए|
नगर के डीपीवीपी में चल रहे दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन गुरुवार को समापन हुआ इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक आदर्श कुमार त्रिपाठी ने प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षणेत्तर संघ की समस्याओं के निराकरण के लिए वह हमेशा खड़े हैं|  सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षा निर्देशक साहब सिंह निरंजन ने भी विचार व्यक्त किये|  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जयंत तिवारी ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संगठन से जुड़कर संघर्ष के रास्ते पर चलें|  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ० ओमप्रकाश पांडेय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई|  डॉ० प्रकाश पांडेय ने संगठन के इतिहास एवं संघर्ष का इतिहास दोहराया|
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश निराला ने कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए वह हमेशा संघर्ष करेंगे| इस दौरान 150 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें सम्मानित किया गया|  राकेश सक्सेना, रामसेवक, सुरेश चंद्र सक्सेना, डॉ० संदीप चतुर्वेदी, सुनील कुमार शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किये| प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह यादव, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह उपाध्याय, संजीव यादव आदि रहे|