लेट आने पर डायल 100 पुलिस कर्मियों की फटकार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सड़क पर संदिग्धों की चेकिंग में निकले एसपी ने डायल 100 पुलिस कर्मियों को फोन कराया और लेट आने पर क्लास लगा दी| इसके साथ ही शक होंने पर उनके एक पुलिस कर्मी का मेडिकल भी कराया|
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के साथ सधन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों की तलाशी भी करायी| इसके साथ जगह-जगह बैठे लोगों को भी हिदायत दी| वाहन पर हेलमेट और सीटबेल्ट नही लगाकर चल रहे लोगों को कड़ी फटकार लगायी| इसके साथ ही आवास विकास मैदान के निकट पंहुचे एसपी ने एक सिपाही के निजी नम्बर से डायल 100 पर फोन कराया| 
जिसके बाद लगभग 12 मिनट बाद 2649 गाड़ी मौके पर पंहुची| जिस पर एसपी खफा हो गये| 2649 के सिपाही विकास सोमवंशी नें एसपी को बताया कि जिले के कंट्रोल रूम से कहा गया कि यह बोल दो कॉल चेक करने के लिए लखनऊ से आयी थी| यह सुनकर एसपी नें
कंट्रोल रुम में फोन कर बात की और निलम्बित करने की चेतावनी दी |
हेड कांस्टेबल का कराया मेडिकल
डायल 100 की गाडी में आये हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल सिंह पर नशे में होनें  का शक होनें पर उसका लोहिया में मेडिकल कराया|