मरीज लाने के बहाने 200 रुपये देकर 6 लाख की जाईलो कार उड़ाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यहाँ के होटल से मरीज लाने के बहाने कन्नौज से बुक कराकर लाई गई जाईलो कार बीती रात शहर के होटल से उड़ा दी गई| पुलिस की जांच-पड़ताल में होटल के कर्मचारी दोषी पाए गए हैं जिन्होंने गाड़ी की न तो रखवाली की और न ही बिना आईडी प्रूफ लिए लुटेरों को होटल का कमरा दिया|

बीते दिन दो युवक कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज मुल्तान नगर निवासी मोहम्मद तौफीक खां की जाईलो कार नंबर यूपी ७४ / ई ०७८६ को ९०० रुपये भाड़े पर मरीज लाने के बहाने लाये थे और रात में रेलवे रोड स्थित आनंद होटल के कमरा नंबर ४०३ में रुके| युवकों के साथ ही सुल्तान आलम नगर निवासी ड्राईवर जलील इदरोसी भी ठहरा| युवकों ने ड्राईवर को अपने नाम अनिल व अभय बताये थे|

बीती रात युवकों ने ड्राईवर से चावी ली और होटल के बाहर खड़ी कार को उड़ा ले गए सुबह तक युवकों के न लौटने पर कार चोरी का पता चला| रेलवे रोड में चौकी प्रभारी हरिनाथ सिंह यादव ने जांच में पाया कि होटल के रिकार्ड में युवकों के पूरे नाम व पता न लिखकर उनके आईडी नहीं लिए गए और न ही कार को सुरक्षित स्थान पर खडा कराकर उसकी रखवाली की गयी| इस लापरवाही के लिए श्री यादव ने होटल मालिक तथा घेर शामू खां निवासी मैनेजर मनोज श्रीवास्तव को हड़काया|

ड्राईवर जलील ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व ही ६ लाख रुपये में कार खरीदी गयी थी| युवकों ने एडवांस में २०० रुपये भाड़ा दिया था| युवकों ने मालिक के बेटे से फोन नंबर 8115310833 नंबर से फोन करके कार बुक कराई थी| इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि लापरवाह होटल मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी|

दो युवक १२ मार्च को ही तिलक समारोह में जाने के बहाने ड्राईवर को घायल कर बुलेरो को उड़ा ले गए थे|