दबंगों को दबाव में लेखपाल ने बदली चकरोड की नाप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर के ग्राम निनौआ के मजीरा अलाहदादपुर में लेखपाल ने ग्राम प्रधान व कुछ दबंगों के दबाव में पू्र्व की चक रोड की पैमाइश बदल कर कमजोर वर्ग के लोगों के खेत दबा दिये। पेमाइश के दोरान ग्रामीणों ने हंगामा भी किया परंतु उनकी किसी ने सुनी नहीं।ग्रामीणो ने इस अवसर पर ग्राम प्रधान पर नरेगा के अंतर्गत कराये जारह कामों में गड़बड़ी के भी आरोप लगाये।

विदित है कि गांव मे नरेगा के अंतर्गत चक रोड का निर्माण कराया जाना है। इसके लिये रविवार को लेखपाल राजेश शुक्ला ने मौके पर जाकर निशान लगाये। विदित है कि चक रोड की पैमाइश पूर्व में भी हो चुकी है। इसी के हिसाब से ग्रामीणों ने अपने खेत बना लिये थे। परंतु रविवार को लेखपाल राजेश शुक्ला ने जो पैमाइश की वह पूर्व की पैमाश से हटाकर कमजोर वर्ग के ग्रामीणों के खेतों की ओर कर दी गयी। इसकों लेकर ग्रामीणों में रोष है। पैमाइश के दौरान पीड़ित ग्रामीणों ने काफी हंगाम भी किया परंतु लेखपाल व ग्राम प्रधान सुषमा कठेरिया के पति सर्वेश कठेरिया वहां से यह कहते हुए चले गये कि चक रोड तो यहीं से बनेगा, जहां चाहे शिकायत करके देखलो।

पीडित ग्रामीण रामनिवास, राजपाल, हंसराम, आदर्श दुबे, रामदास, संजय राजपूत व नंदराम ने बताया कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।