गर्भवती महिला को ससुर व पति ने पीटा, हालत गंभीर

Uncategorized

FARRUKHABAD : घर का काम देर से कर पाने से क्षुब्ध पति व ससुर ने मिलकर गर्भवती महिला की पिटायी कर दी। गंभीर हालत में महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। pregnent

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम आरमपुर निवासी निशी पत्नी अरविंद उर्फ टिंकू शाक्य के साथ उसके ससुर रामकिशोर, पति टिंकू ने मारपीट कर दी। स्वाती का आरोप है कि खाना इत्यादि बनाने में देरी को लेकर मारपीट की गयी। मारपीट के दौरान निशी के गंभीर चोटें आयीं है। निशी के सात माह का गर्भ भी है। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। घायल निशी को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]