एशियन नें विजेताओं को बांटे कम्प्यूटर सैट व उपहार

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर सेट व उपहार वितरित किये|
नगर के श्याम नगर स्थित सरस्वती विधा मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सिन्धी एकेडमी के उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री नानक चन्द लखवानी, विशिष्टि अतिथि पूर्व अपर उपायुक्त जीएसटी  गाजियाबाद डा० अजय गोयल, नीलिमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया| इस अवसर पर 128 छात्रों को कम्प्यूटर सैट, दीवार घड़ी, पेन-ड्राइव, डिनर सैट, कैशरोल, स्मृति चिन्ह आदि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  कमालगंज की छात्रा महविश खान को कम्प्यूटर सैट प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि नानक चन्द लखवानी ने कहा कि आज का युग कम्प्यूटर का युग है, कम्प्यूटर के बिना आदमी निअक्षर है| उन्होंने संस्थान के प्रयास की सराहना की। फर्रुखाबाद में 75, नवाबगंज में 11, राजेपुर में 13, कायमगंज में 16, कमालगंज में 13, कुल 128 पुरस्कार दिये गये। साथ ही संस्थान द्वारा शहर के उत्कृष्ठ शिक्षा संस्थानों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। राजेपुर शाखा प्रबन्धक विवेक सिंह को बेस्ट सेंटर अवार्ड एवं शाहजहाँपुर शाखा प्रबन्धक रक्षपाल एवं प्रमोद कुमार को आउट स्टेडिंग परफाॅरमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में इंस्टीट्यूट पर आईसेक्ट द्वारा भारत सरकार की कई योजनाएं संचालित है। जिसके माध्यम से छात्र कम्प्यूटर, टेलीकाॅम, फिटर, हैल्पर इलैक्ट्रीशन आदि कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क प्रवेश लेने का यह सुनहरा अवसर है।
प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में देश की प्रसिद्ध कंपनी वाॅस एवं इंडियन आयल काॅरपोरेशन द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से छात्र खुद को हुनरमंद बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।  इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नवीन मिश्र, अभय सक्सेना, शिल्पी सक्सेना, पूजा चैरसिया, नैना पटेल, पंकज पाण्डेय, अल्का सिसोदिया, रियाज, अंशुल, निशा, माण्डवी आदि रहे|