सपा का आंदोलन ध्वस्त करने को प्रशासन ने कसे प्रधानों के पेंच

Uncategorized

फर्रुखाबाद, समाजवादी पार्दी की ओर से गुरुवार को गांव-गांव में आंदोलन की घोषणा के मददेनजर जिला प्रशासन ने मंगलवार को ब्लाकों पर बैठकें कर प्रधानों के पेंच कसे। इशारों-इशारों में होली और बोर्ड परीक्षा के बहाने प्रधानों को शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दे डाली।

विदित है कि समाजवादी पार्टी की ओर से गुरुवार को ग्राम स्तर पर आंदोलन की घोषणा कर रखी है। विगत आंदोलन में हुई फजीहत के बाद इस वार जिलाप्रशासन ने ग्राम स्तर पर तैयारियं करने का निर्णय किया है। इसी क्रम में मंगलवार को विकसखंड स्तर पर उपजिलाधिकारियों के माध्यम से ग्राम प्रधानों की बैठके आयोजित की गयीं। बैठक के दौरान संबंधित उपजिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने प्रधानों को होली व बोर्ड परीक्षा का हवाला देते हुए गांव में हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। विकासखंड बढ़पुर के प्रधानों की बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डीके सिसोदिया ने ग्राम प्रधानों को शासन की मंशा और ऊंच-नीच समझाई।