खुलासा: नौटंकी के चक्कर में बस चालक को उतारा था मौत के घाट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) पुलिस नें बस चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया| जिसके चलते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था| जबकि अन्य उसके साथी अभी फरार है|
विदित है कि बीते 26 सितम्बर को थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मुजाह निवासी 36 वर्षीय अविवाहित मुनेन्द्र पुत्र धर्मपाल रोजी पब्लिक स्कूल की बस का चालक था| घटना वाली रात वह ग्राम भटौली में नौटंकी देखने और दावत खाने के लिए स्कूल की बस लेकर निकला था| दूसरे दिन उसका शव भटौली गाँव के ही निकट गुरुवार तड़के लगभग 6 बजे रामगंगा में स्कूल बस के भीतर बरामद हुआ था  |
घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें मृतक के चाचा द्रगपाल सिंह की तहरीर पर मृतक के दोस्त राजू पुत्र रामभजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था| पुलिस नें 27 सितम्बर को ही मुकदमें में नामजद आरोपी राजू को दबोच लिया| पुलिस ने आरोपी ने पूंछतांछ की| जिसके बाद पुलिस नें आरोपी सकटे पुत्र कलेक्टर निवासी भटौली घटना वाले दिन को गिरफ्तार कर लिया| घटना वाले दिन सकटे व मुनेन्द्र का नौटंकी में विवाद हो गया था|
जिसके बाद सकटे नें अपने साथियों के साथ मिलकर पहले मुनेन्द्र की हत्या और फिर उसकी बस में शव रखकर रामगंगा में फेंक दिया| पुलिस के अनुसार उसके अभी चार अन्य साथी फरार है| जिनकी तलाश की जा रही है|