विद्यार्थियों को डॉ० हेडगेवार के जीवन से सीख लेनें की जरूरत

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) अखिल भारतीय विकास परिषद द्वारा नगर के एक गेस्ट हॉउस में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में पंहुचे नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता नें कहा की आज के विधार्थियों को स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ० केशव राव बलीराम हेडगेवार से सीख लेने की जरूरत है|
सम्मान समारोह में पंहुचे मंत्री नें कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान झूठा राजनैतिक प्रचार कर रहा है| लेकिन दुनिया जानती है कि पीएम मोदी नें जो ऐतिहासिक कार्य किया है जो अन्य सरका रें 70 वर्षों में भी नही कर सकी| अब आतंकवाद खत्म होगा और पूरा देश एक सूत्र में पिरोया जायेगा|
मंत्री नें कहा कि डॉ० हेडगेवार से आज के नौजवान को नसीहत लेनें की जरूरत है| वह किस तरह से कड़ी मेहनत और राष्ट्रभक्त की भावना से अपना लक्ष्य पाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते थे| ठीक उसी तरह राष्ट्र सम्मान और देशभक्त के पावन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए| मंत्री ने अखिल भारतीय विकास परिषद की ओर से नगर के उद्योगपति सत्यप्रकाश अग्रवाल तथा विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री संजय बंसल,प्रोफेसर डी पी राय एवं सुमित कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया|
उन्होंने सीपी के मेधावी छात्र धर्मेंद्र कुमार,अभिषेक पाल,शकुंतला देवी डिग्री कॉलेज की छात्रा दीपाली, राधा यादव एवं  श्रेया,रवीना सम्मानित किया|
सभासदों नें मंत्री के सामने रखे पालिका के काले कारनामें
मंत्री के कायमगंज पंहुचने पर नगर पालिका परिषद के कुछ सभासदों नें उन्हें घेर लिया| सभासदों नें मंत्री के सामने ईओ सीमा तोमर और चेयरमैंन सुनील चक पर गंभीर अरोप लगाये| सभासदों के आरोपों से मंत्री सख्त दिखे|  उन्होंने कहा जो आरोप लगाये जा रहे है उनकी जाँच करायी जायेगी|
विधायक अमर सिंह खटिक, भाजपा नेत्री मिथलेश अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता  आदि रहे|