धरती पूजन के साथ फतेहगढ़ में रामलीला का आरम्भ

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ में धरती व हवन-पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्वरूपों का पूजन किया गया। शाम को भगवान गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई।
श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ की ओर से सब्जी मंडी स्थित राम निवास पर हवन-पूजन हुआ। इसके बाद स्वरूपों की आरती उतारी गई। शाम को रामनिवास से भगवान गणेश, रिद्घि-सिद्घि की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सब्जी मंडी से होते मिलेट्री ग्राउंड पहुंची। यहां धरती पूजन किया गया। अध्यक्ष रवीश द्विवेदी,पंकज अग्रवाल, मुन्नालाल वार्ष्णेय,नरेशचंद्र वर्मा, पंकज प्रकाश, रानू दीक्षित आदि रहे|
रामलीला में शिव वारात का मंचन
श्री रामलीला मंडल फर्रुखाबाद की ओर से रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन में शिव विवाह की लीला का मंचन किया गया। इसके तहत तारकासुर के अत्याचार से परेशान देवता भगवान विष्णु की शरण में जाते हैं। भगवान विष्णु रामचंद्र के भेष में जाकर शिवजी को मनाते हैं कि वह पार्वती जी से विवाह कर लें। क्योंकि उनके पुत्र से ही तारकासुर का वध संभव है। इस पर शंकरजी भूत-प्रेतों की बारात के साथ माता पार्वती को ब्याहने बारात लेकर जाते हैं। शंकर बारात की लीला में केंद्र के निर्देशक मटरलाल दुबे के निर्देशन में रामलीला हुई।
राघव अवस्थी ने विष्णु, यश दुबे ने लक्ष्मी, छवि शुक्ला ने शिव का किरदार अदा किया| पंडित शांति त्रिपाठी, अवधेश विमल वाजपेयी, राम जी दीक्षित, मोहन दुबे, गौतम मिश्रा,अशोक मिश्रा आदि रहे|