पट्टे पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल पर 10 हजार मांगने का आरोप

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) नसबंदी कराने के बाद महिला को मिले पट्टे पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल ने 10 हजार की सुबिधा शुल्क की डिमांड की| जिसकी एसडीएम से शिकायत की गयी| एसडीएम ने जाँच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया|
तहसील कायमगंज क्षेत्र के ग्राम सिलसण्डा निवासी वृद्ध महिला नारायण देवी पत्नी दिवारी लाल ने सन 1993 में परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कराई थी जिसमें वृद्ध महिला को दो विषवा ग्राम समाज की भूमि मैं सरकार द्वारा पट्टा दिया था| जिसे लगभग 27 वर्ष हो चुके हैं अभी तक महिला को उस जमीन पर कब्जा नहीं मिला|  कब्जा के लिए महिला ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की|  इसके बाद लेखपाल त्रिलोकीनाथ नें आकर जमीन की पैमाइश की| भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल पर 10 हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया| उसने एसडीएम से शिकायत की|
एसडीएम कायमगंज नें मामले की जाँच थानाध्यक्ष मेरापुर और तहसीलदार कराने के आदेश दिये है|