जहर खुरानों ने कालिंद्री में चिप्स खिलाकर गार्ड की बन्दूक लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुरक्षा गार्ड हीरा लाल जाटव को आलू का चिप्स खाना काफी महँगा पडा जहर खुरान गिरोह उनकी लाइसेंसी दो नालू बन्दूक सहित सभी सामान लूट ले गए| ३० वर्षीय गार्ड हीरा लाल मैनपुरी थाना करहल के ग्राम रुरिया निवासी नाथूराम जाटव का ३० वर्षीय पुत्र है| वह दिल्ली में हिन्दुस्तान लीवर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है|

बीती रात घर जाने के लिए कालिंद्री एक्सप्रेस पर सवार हुए उन्होंने अपनी दो नालू लाइसेंसी बन्दूक खोल कर बैग में रख ली थी| हीरा लाल आज सुबह यहाँ कालिंद्री एक्सप्रेस की वोगी में बेहोश मिले जीआरपी ने उनका लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| थोड़ा होश आ जाने पर गार्ड ने आप बीती सुनाई|

उसने बताया कि वह दो अन्य यात्रियों के साथ ऊपर वाली सीट पर बैठे थे गार्ड ने मूंगफली खरीदकर स्वयं खाई व साथियों को भी दीं| जब ट्रेन गाजियाबाद में रुकी तो एक साथी ने आलू के चिप्स लाकर खिलाये चिप्स खाने के बाद गार्ड बेहोश हो गया| लुटेरे अपना फ़ालतू कपड़ो का झोला गार्ड को लिटाकर उसके सिर से लगा गए|
डाक्टर ने गार्ड के परीक्षण के दौरान जहर का उल्लेख नहीं किया जीआरपी के दरोगा राधेश्याम ने इस बात का काफी प्रयास किया कि डाक्टर गार्ड के डाक्टरी परीक्षण में जहर खुरानी का उल्लेख कर दें| गार्ड ने बताया कि झूले में बन्दूक के अलावा १२ कारतूस मिनी गैस सिलेंडर कपडे आदि सामान था|