VBTC में 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति दिसंबर में, आयु सीमा 40

Uncategorized
विशिष्ट बीटीसी भर्ती के तहत प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती दिसंबर तक हो जाएगी। 13 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा  आयोजित होने के ठीक दो दिन बाद शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित करा दिए जाएंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन टीईटी रिजल्ट आने के बाद तक किए जा सकेंगे। कैबिनेट सचिव ने शिक्षकों की भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष से बढ़ाकर 21 से 40 वर्ष करने पर भी सहमति दे दी है।
प्रदेश में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती इस बार सीधे की जानी है। राज्य सरकार ने बीएड में अध्ययनरत और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टीईटी में बैठने की अनुमति दी है। शिक्षकों की भर्ती के लिए पूर्व में निर्धारित आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखे जाने पर आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। शिक्षकों के पद के लिए आवेदन टीईटी रिजल्ट आने के एक हफ्ते बाद तक लिये जाएंगे। इसके 10 दिन बाद डायट कार्यालयों पर मेरिट चस्पा कर दी जाएगी। मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के तुरंत बाद शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की शीघ्र ही तैनाती दी जाएगी।