पूर्व एआरटीओ सुधेश तिवारी पर अधिवक्ता से हाथापाई कर रिवाल्वर तानने का आरोप

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते दिनों काफी दिन चली हड़ताल खत्म ही हो पायी थी कि एक नया बखेडा फिर से खड़ा हो गया| अधिवक्ता ने पूर्व एआरटीओ सुधेश तिवारी पर पिटाई करने और अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान देनें का आरोप लगाया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पिपरुआ निवासी सुनील कुमार दिवाकर नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे सुनील का आरोप है कि जब वह न्यायालय का कार्य खत्म करके घर के लिए निकले तो कचेहरी तिराहे पर काली स्कार्पियों पर सबार होकर पूर्व एआरटीओ सुधेश तिवारी और उनके पांच अन्य साथी आ गये| उन्होंने गाड़ी के कागजात मांगे| जब मैंने कहा कि आप किस अधिकार से कागजात चेक कर रहे हो| जिस पर आरोप है कि सुधेश तिवारी नें रिवाल्वर अधिवक्ता के ऊपर तान दी और जाति सूचक गाली दी|
अधिवक्ताओं नें कोतवाली में किया हंगामा
पिटाई के शिकार अधिवक्ता सुनील दिवाकर को लेकर बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया तकरीबन दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं के साथ कोतवाली पंहुचे| उन्होंने तहरीर के आधार पर मेडिकल के लिए चिठ्ठी देनें के लिए कहा| जिस पर मौके पर मौजूद एसएसआई देवेन्द्र गंगवार ने तहरीर लेकर कहा की कुछ देर इंतजार करें प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के आने के बाद ही कार्यवाही आगे बढ़ेगी| जिस पर अधिवक्ता भड़क गये| उन्होंने हंगामा कर दिया| कुछ देर बाद इंस्पेक्टर आ गये| उनसे अधिवक्ताओं नें मुकदमा दर्ज करने को कहा तो उन्होंनें एएसपी से वार्ता करने को कहा|
लेकिन एएसपी से वार्ता के बाद भी बात नही बनी तो बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया ने शनिवार को होने वाली लोक अदालत का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी| अधिवक्ताओं नें कोतवाली के बाहर इंस्पेक्टर व एसएसआई के खिलाफ नारेबाजी भी की|