बुढ़वा मंगल पर “पवन पुत्र” का विशेष श्रंगार, दिन भरे चले भंडारे

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/नगर प्रतिनिधि) मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में खास इंतजाम किए गए गए। हनुमान मंदिरों के कपाट पूरे दिन खुले रहें। विशेष आरती का आयोजन हुआ। भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिरों में पुलिस बल तैनात रहा|
मोहम्मदाबाद के बाबा लक्ष्मणदास धाम नीब करोेरी मंदिर सुबह तडके खुल गया| उसके बाद  आरती और भोग लगाया गया। दोपहर में भजन कीर्तन होंगे। शाम सात बजे आरती हुई दिन भर भंडारे का दौर चला| जिला जज जयश्री आहूजा ने भी मन्दिर में पंहुचकर पूजा अर्चना में हिस्सा लिया| मन्दिर में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के नेंतृत्व में रहा|
हनुमान मंदिर भोलेपुर मंदिर के सुबह कपाट खोले गये। सुबह आठ बजे विशेष आरती हुई| दोपहर को मन्दिर परिसर में में भंडारा किया गया। श्रीबाला जी मंदिर में सुबह 8.30 बजे विशेष आरती हुई| शहर के मोहल्ला अढतियान स्थित बड़े बूढ़े हनुमान मन्दिर में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया| महंत शौलेंन्द्र औदिच्य ने पवन पुत्र का विशेष श्रंगार किया| दिन भर श्रद्दालुओं का ताँता लगा रहा|