जनपद को सात नये मयखानों का तोहफा

Uncategorized

देशी का छोटू भी कूदेगा बाजार में

null
फर्रुखाबाद, जिले में इस वर्ष शराब की सात नयी दुकाने खुलेंगी। शराब से राजस्व बढ़ाने के लिये इस बार दुकाने के लिये नवीनीकरण आवेदन की प्रोसेसिंग फीस बढ़ा दी गयी है। दूसरी और अति गरीब पियक्कड़ों के सूरूर के लिये देशी का भी छोटू बाजार में कूदेगा।
जिला आबकारी अधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में देशी की 157 व विदेशी मदिरा व बियर की 39-39 दुकाने है। शासन की ओर से जनपद में सात नयी दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। इसमें  देशी की एक, विदेशी की दो और बियर की चार नयी दुकानें खोली जायेंगी। उन्होंने बताया कि दुकानों के नवीनीकरण के लिये आवेदन पत्र की प्रोसेसिंग फीस बढ़ा कर तीन से पांच हजार कर दी गयी है। इस बार देशी शराब का 100 एमएमल का छोटा पैक भी लांच किये जाने की भी योजना है।