6 हजार छात्रों नें दी एशियन की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया| जिसमे कुल 6542 छात्रों ने भाग लिया है।
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर श्यामनगर केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 1539 व जूनियर वर्ग मे  1043, कायमगंज में एसएनएम इण्टर कालेज केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 423 व जूनियर वर्ग में 304 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया| कमालगंज में  मौलाना आजाद इण्टर कालेज केन्द्र पर सीनियर वर्ग मे 497 व जूनियर वर्ग में 367, राजेपुर में जीएमजी इण्टर कालेज केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 453 व जूनियर वर्ग में 334, नवाबगंज  में जेएस इंटर कालेज केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 348 व जूनियर वर्ग में 295, शाहजहांपुर भरगवां में अवन्ती बाई इंटर कालेज  केंद्र पर सीनियर वर्ग में 576 व जूनियर वर्ग में 363 परीक्षा कुल 6 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा दो वर्गों में आजोजित हुई जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 9 प्रातः 9 से 10 बजे तक तथा सीनियर वर्ग कक्षा 10 से परास्नातक तक प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक।
छात्रों ने  छात्रवृत्ति पाने के ये दिमागी कसरत की। परीक्षा में समसामयिक, राजनीति, खेलकूद, तार्किक योग्यता, भूगोल, इतिहास, गणित आदि के प्रश्नों को शामिल किया गया। संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 18 वर्षा से निरन्तर आयोजित हो रही है। इसके माध्यम से जहा एक ओर छात्र सामान्य ज्ञान पाकर अपने को वर्तमान समय के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी से  जोड़ते है वही दूसरी ओर संस्थान द्वारा छात्रों को प्रसस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है। सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम सीनियर वर्ग 9 सितम्बर व जूनियर वर्ग 10 सितम्बर को  घोषित होगा।
प्रबन्ध निदेशिका आंकाक्षा सक्सेना ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रवेश लेने वाले प्रथम 20 छात्रों को कम्प्यूटर सैट प्रदान किया जायेगा एवं 50 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करनें  वाले छात्रों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता समाज मे  छुपी हुई प्रतिभाओं केा निखारने का कार्य करती है। वर्तमान में दिव्यांग छात्रा के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध है, एवं विभिन्न सरकारी योजनाओ  में भी प्रवेश लेने का अवसर प्रतियोगिता के माध्यम से मिलेगा।
आदेश अवस्थी, राघव सक्सेना, सुरेन्द्र  दीक्षित, सुमित सिंहं, अखिलेश पाण्डेय, रत्नेश सक्सेना, अनुभव सारस्वत, अरविन्द दीक्षित, गौरव वाजपेयी व अतुल कपूर नेव्यवस्था देखी|