बाढ़ प्रभावित गांवों में 157 को बांटी गईं दवाएं

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बाढ़ से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य टीम नें मरीजों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाएं दी गईं। इसके साथ ही उन्हें बीमारी से बचाव के तरीके भी बताये|
जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम के सदस्य बाढ़ पीड़ितों को दवा की मदद पहुंचाने ले लिए बढ़पुर विकास खंड के ग्राम कटरी गगपुर, विलावलपुर, शिकारपुर पंहुचे| बाढ़ के बाद कीचड़ व गंदगी फैल गई है जिससे बीमारियों का खतरा और बढ़ गया| ग्रामीणों को दवाएं बांटते हुए उन्हें साफ-सफाई के प्रति आगाह किया गया। पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई।  स्वास्थ्य टीम नें कुल 157 मरीज देखें और  उन्हें दवा का वितरण किया|
इस दौरान डॉ० अमित अग्रवाल, शिवम कटियार आयुष फार्मा व  स्वस्थ कर्मी अभिषेक आदि रहे|