दीवार फांद घर में घुसी सीबीआई और पूर्व गृह मंत्री चिदम्बरम को उठा लायी

FARRUKHABAD NEWS

JNI DESK: बुधवार देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम INX मीडिया केस में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं| सीबीआई और ईडी पिछले दो दिनों से पूर्व वित्त मंत्री की तलाश कर रही थी, लेकिन कामयाबी बुधवार की रात को मिली| जब अचानक चिदंबरम कांग्रेस दफ्तर में प्रकट हुए, प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, मारपीट हुई, अफसरों का दीवार फांदना और अंतत: गिरफ्तारी|ये पूरा अरेस्ट ड्रामा कई घंटों तक चला, इस पूरे क्लाइमेक्स का मिनट टू मिनट अपडेट यहां जानिए…

शाम 04.00 बजे: सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी और शुक्रवार को मामला सुने जाने की बात सामने आई. यानी सीबीआई-ईडी के पास पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटों का समय था.

08.00 बजे: खबर आई कि कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बड़े नेता शामिल होंगे.

08.15 बजे: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद समेत बड़े नेता पहुंचे. लेकिन अंत में अचानक पी. चिदंबरम भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और अपनी सफाई पेश की.

08.18 बजे: सीबीआई के बड़े अफसर कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना हुए, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही चिदंबरम अपने घर के लिए रवाना हो गए.

08.35 बजे: सीबीआई दफ्तर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे लेकिन चिदंबरम निकल चुके थे.

08.50 बजे: पी. चिदंबरम अपने घर पहुंचे, पीछे-पीछे सीबीआई की टीम भी वहां पहुंची. गेट ना खुलने पर सीबीआई अफसर दीवार फांद कर चिदंबरम के घर के अंदर घुसे.

09.00 बजे: पी. चिदंबरम के घर के बाहर कांग्रेस समर्थकों का जमावड़ा और दिल्ली पुलिस के विरोध में नारेबाजी. कांग्रेस समर्थकों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की. सीबीआई ने नारेबाजी कर रहे लोगों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस की अधिक फोर्स बुलवाई.

09.20 बजे: दिल्ली पुलिस की टीम चिदंबरम के घर पहुंची, कार्यकर्ताओं को बाहर से हटवाया गया. घर के बाहर से सभी गाड़ियों को भी हटाया गया.

09.40 बजे: 29 घंटे की भागादौड़ी के बाद सीबीआई ने पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया. और गाड़ी में बैठाकर सीबीआई दफ्तर ले गई.