फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) क्षेत्र में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र का अनूठा संदेश दिया जा रहा है। हर धर्म के लोग कांवड़ियों की सेवा में जुटे हैं। रविवार को एक अलग ही नजारा दिखा। समाज में भाईचारे और सद्भाव का संदेश देने के लिए एक मुस्लिम युवक अपने हिंदू साथियों के साथ कांवड़ लाया है। यात्रा के दौरान हर कोई इस युवक की प्रशंसा कर रहा था|
फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी मुस्लिम कांवड़ियां जीशान जब अपने साथियों के साथ जल भरने पांचाल घाट पंहुचा तो उससे एक श्रद्धालु ने नाम पूंछ दिया| पूछने पर उसने बताया वह आपसी भाईचारा और सद्भाव का संदेश देने के लिए कांवड़ लेकर तीसरी बार शिव का जलाभिषेक करने जा रहा है| कठिन यात्रा के दौरान भी उसका खूब मन लगा। जरा भी थकान महसूस नहीं हुई। उसने कहा कि हर धर्म में लोगों के लिए अच्छी-अच्छी बातें कही गई हैं। कोई धर्म आपस में बैर करना नहीं सिखाता। अगर लोग एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करें, तीज-त्योहार मिलजुलकर मनाएं, सुख-दुख में साथ दें तो देश में कभी दंगा-फसाद न हो। हम सबको आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए। मौजूद लोगों ने भी उसके इस कदम की खूब सराहना की।