झमाझम बारिश से हर तरफ पानी ही पानी

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बारिश ने शहर को टापू बना दिया। कोई ऐसी गली या मोहल्ला नहीं बचा जहां पानी न भरा हो। हाल यह रहा कि सड़क पर पानी भरा होने से लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो गए। वहीं घरों में पानी घुसने से लोग पानी घर से निकालने में लगे रहे। शहर के जीतने भी नाला और नालियां थी वह सब ओवरफ्लो हो गए। इस कारण मुख्य सड़कों पर पानी भरा रहा।शुक्रवार को तकरीबन दो घंटे तक पानी इस तरह बरसा कि उसने आगे सब बेबस नजर आए। शहर के गली मोहल्ले में पानी भर गया, लोगों के घरों में पानी भरने से उसे निकालने में लोग जुटे रहे। सड़क पर बारिश के सितम का नजारा नजर आया।
नगर के तलैया मोहल्ला, इस्माइलगंज सानी, मदारबाडी, गंगानगर, रेटगंज आदि मोहल्लों में पानी ही पानी गलियों में दिखा| घनी बस्तियों में घरों के भीतर घुस गया पानी दिखा| नगर पालिका के जिम्मेदारों ने जिस तरह नाला सफाई की अनदेखी की उसकी खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के नालों की सफाई न की और दावा किया गया कि सफाई कर्मी नाला सफाई का काम कर रहे हैं। भीषण बारिश पालिका के जिम्मेदारों के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी। पूरा शहर इस तरह नजर आया जैसे कोई आफत शहर में आ गई हो।