फर्रुखाबाद: लोको पायलट भूख हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल की गयी| अपनी कई मांगों को लेकर लोको पायलटो नें विरोध प्रदर्शन भी किया| इस दौरान चालक, सहायक चालकों नें उपवास रहकर ट्रेन चलायी|
लोको पायलट रेलवे का निजीकरण बंद करने और रनिंग अलाउंस सं संबंधित मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रहे| ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन के मुताबिक अगर मांगे नहीं मानी गई तो आगे चलकर और बड़े कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि इन मांगों को लेकर एसोसिएशन लंबे समय से अलग-अलग तरीके से विरोध जताता आ रहा है। अभी तक सिर्फ धरना- प्रदर्शन या ज्ञापन सौंपा जाता था, लेकिन ये पहली बार है, जब उन्होंने विरोध के लिए नया तरीका अपनाया है।
इसके तहत लोको पायलटो नें ट्रेन चलाते वक्त सुबह 11 बजे से 24 घंटे तक कुछ भी नहींखाया| इस दौरान फर्रुखाबाद लाबी के निकट ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने इसके लिए पदाधिकारी आदि रहे|