फर्रुखाबाद: जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में अचानक सांसद मुकेश राजपूत की कुर्सी टूटने से से हडकंप मच गया| जिससे वह जमीन पर गिरते-गिरत बचे|
फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में प्रस्तावित जिला विकास योजना संरचना के तहत वर्ष 2019-20 के वजट का अनुमोदन होना था| जिसके लिए जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बुलायी गयी थी| जिसमे जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान अध्यक्षता कर रहे थे| उसी बैठक में सांसद मुकेश राजपूत के साथ चारों विधायक भी मौजूद थे| मंत्री के एक तरफ जिलाधिकारी मोनिका रानी और दूसरी तरफ सांसद मुकेश राजपूत बैठे थे| जिलाधिकारी के निकट एपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा बैठे थे|
अचानक सांसद की कुर्सी तेज आवाज के साथ टूट गयी| जिससे वह जमीन पर गिरते-गिरते बचे|कुर्सी टूटने ही जिला प्रशासन के हाथपैर फूल गये| तत्काल उन्हें दूसरी कुर्सी पर बैठाया गया|
बैठक में सोते रहे कई अधिकारी
प्रभारी मंत्री की बैठक में कई अधिकारियों नें नींद मारी| जो चर्चा का विषय बना रहा| जिस
पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
मंत्री ने मीडिया को बताया कि जो भी अफसर बैठक में सोये उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
उन्होंने बताया कि कुर्सी टूटना एक हादसा है और घर पर भी कुर्सी टूट जाती है|