साम्प्रदायिक हिंसा के भय से छाबनी बनी रही सड़के

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: झारखंड में चोरी के आरोप में तबरेज अंसारी नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने की घटना के विरोध में एक समुदाय विशेष के द्वारा जुलूस निकालने की बात कही गयी थी|लेकिन भारी विरोध के चलते और साम्प्रदायिक हिंसा के भय से पुलिस ने जुलूस निकलने की इजाजत नही दी|
दरअसल एक समुदाय विशेष के द्वारा तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने की कड़ी निंदा की गयी थी| जिसका टकरान सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिखाई दिया|  सोशल मीडिया पर खूब एक दूसरे पर साम्प्रदायिक तीर छोडे गये| इसके बाद ही साथ सोशल मीडिया पर ही जुलूस निकालने का फरमान भी सुनाया गया| जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया|
इसका जुलूस निकालने के चलते विरोध को देखते हुए पुलिस को साम्प्रदायिक हिंसा होने का खतरा लगा| जिसके चलते सुबह से ही टाउन हाल के निकट भारी पुलिस बल नजर आया| शाम को खुद एसपी ने फ्लेग मार्च किया| जिला प्रशासन का कहना है कि उनके पास जुलूस निकलने की इजाजत नही थी| जिससे जुलूस निकलने नही दिया गया|