सड़क पर निकले एसपी ने यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस भी यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर सजगता से जुटी है। रोज की भांति रविवार को भी एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा  बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर निकले और लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान विभिन्न चौराहों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिग कर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दिए जाने के साथ ही नियमों की अनदेखी पर चालान भी किए गए।
रविवार को भी एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस ने सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। एसपी ने स्वयं अमले के साथ लाल दरवाजे से गुरुगाँव देवी मन्दिर तक  दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिग की। इस दौरान जो वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट के बिना वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट लगाने की सलाह दी गयी| इस दौरान पुलिस ने शराब के ठेकों को भी चेक किया|
एसपी ने जेएनआई को बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा| जो भी यातायात नियमों का पालन नही करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|