फर्रुखाबाद: यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए शासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के निर्देश पर शुभारम्भ किया गया| जिसमे आये वाहन चालकों, वाहन मालिकों और आम जनमानस को ट्राफिक के नियमों से रूबरू कराया गया|
सोमबार को ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया| जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया|
इसके बाद एसपी ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी देकर कहा कि अक्सर इन जानकारियों के अभाव में लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कराना बहुत ही जरूरी है। ज्यादातर हादसे के शिकार हेलमेट न पहनने की वजह से होते हैं। सदर विधायक ने भी वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की| सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 22 जून तक चलेगा|
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० चन्द्र शेखर, यातायात प्रभारी देवेश कुमार, एआरटीओ मो० हसीब खां, पीटीओ बीके आनन्द, कृष्ण कुमार द्विवेदी, गुंजन अग्निहोत्री आदि रहे|